रुड़की : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रेस क्लब रुड़की भवन पर शिवभक्त कावड़ियों की सेवार्थ कांवड़ सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान पंडित रजनीश शास्त्री ने पूजन कराया गया। तत्पश्चात हलवे व दाल चावल का प्रसाद कांवड़ियों को वितरण किया गया। इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष बबलू सैनी ने कहा कि शिवभक्त कांवड़ियों की सेवार्थ प्रेस क्लब भवन पर हर वर्ष की भांति इस बार भी कांवड़ शिविर का आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा कि श्रावण माह में शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा पुण्य का कार्य है। जिसमें सभी को भागीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शिवभक्तों की सेवा से भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होते है। वहीं बाद में शिविर में पहुंचे विधायक उमेश कुमार ने शिवभक्तों की सेवा की ओर जल संस्थान के कर्मियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शिवभक्तों की सेवा का सौभाग्य हम सभी को मिला है। जिसमें सभी को बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए।
वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी एडवोकेट, पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह, किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महक सिंह सैनी एडवोकेट, राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण कुमार सैनी, किसान कामगार मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुभाष नंबरदार, सर्व समाज सेवा संगठन की अध्यक्ष नीलम चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता रोबिन चौधरी ने शिविर में पहुंचकर शिवभक्तों की सेवा की। इस मोके पर प्रेस क्लब अध्यक्ष बबलू सैनी, महेश्वर प्रसाद, महासचिव अनिल सैनी, कोषाध्यक्ष संदीप पोहिवाल, निदेशक टीना शर्मा, पूर्व अध्यक्ष दीपक शर्मा, सुभाष सक्सेना, गौरव वत्स, नितिन कुमार, सुनील पटेल, राहुल सक्सेना, रियाज कुरैशी, अरुण कुमार, दीपक अरोड़ा, अमित सैनी, मिक्की जैदी, मनोज जुयाल, विकास भाटिया, अश्विन उपाध्याय, शशांक सिंघल, योगराज पाल आदि बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।


