posted on : नवम्बर 23, 2024 4:45 अपराह्न
कोटद्वार । रिखणीखाल पुलिस और परिवहन विभाग ने शनिवार को रिखणीखाल क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर वाहन चैकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान एक बारात की बस के चालक को नशे में पाये जाने पर बस को सीज किया गया। एआरटीओ कोटद्वार शशि दुबे ने बताया कि अभियान के अंतर्गत नियम विरुद्ध वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। थानाध्यक्ष रिखणीखाल संतोष पैथवाल ने बताया कि चेकिंग टीम द्वारा वाहनो के दस्तावेजों की जांच के साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों को एल्कोमीटर से चेक कर चिन्हित किया जा रहा है जिसमें पकड़े जा रहे चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उनके ड्राइविंग लाइसेंस को तीन महीने तक निलंबित करने की रिपोर्ट परिवहन विभाग को भेजी जा रही है। संयुक्त चेकिंग अभियान में अपर उप निरीक्षक संजय असवाल और परिवहन विभाग से ट्रैफिक उप निरीक्षक सहित राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार सुनील शामिल रहे।