posted on : अक्टूबर 22, 2024 4:31 अपराह्न
कोटद्वार । दीपावली पर्व के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने नगर में मिठाइयों की दुकान पर छापेमारी कर सैंपल लिए। इसके साथ ही दुकान स्वामियों को मिलावटी खाद्य पदार्थों से दूर रहने की अपील की। कारवाई के दौरान मिठाई कारोबारियों में हड़कंप मचा रहा। मंगलवार को फूड़ इंस्पेक्टर संदीप मिश्रा ने नगरनिगम कोटद्वार के मिष्ठान भंडारों पर छापेमारी कर कई सैंपल जांच के लिए भरे गए । सैम्पलिंग में गुलाब जामुन, रसगुल्ला, काला जाम, पेड़ा, छोटा एवं बड़ा रसगुल्ला का सैम्पल जाँच हेतु लिया गया। उन्होंने बताया कि जांच में फेल पाए जाने पर व्यापारी के खिलाफ कारवाई अमल में लाई जाएगी। इसके साथ ही व्यापारियों को हिदायत दी गई है कि नकली या मिलावटी मावे की मिठाइयां न बनाएं। खाद्य पदार्थों में शुद्धता बरतें।