posted on : सितम्बर 9, 2024 5:14 अपराह्न
कोटद्वार । मालनी गौरव पूर्व सैनिक संगठन के प्रांगण श्रीरामपुर में मालनी किसान पंचायत भाबर क्षेत्र की एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें किसान प्रतिनिधियों ने कृषि भूमि को व्यवसायिक भूमि में परिवर्तित करने के संबंध में गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल के द्वारा जिलाधिकारी को प्रेषित व बीजेपी के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन का एक श्वर में विरोध प्रकट किया । सभा में निवर्तमान पार्षद सुखपाल शाह ने कृषिभूमी का व्यवसायीकरण होने के कुप्रभाओ पर प्रकाश डाला । झंडीचोड से पहुंचे किसान नेता ने किसान पंचायत के अतीत के आंदोलनों पर चर्चा की साथ ही किसानों के संघर्ष के लिए हर समय तत्पर रहने का आश्वासन दिया । वहीं दीपक गौड़, गणेश जलाल ,पूर्वसैनिक विद्यादत्त केष्टवाल, दर्शन केष्टवाल आदि किसानों ने अपने विचार रखे ।
इसी बीच बीजेपी के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत भी सभा में पहुंचे उनके द्वारा जो ज्ञापन मुख्यमंत्री जी को दिया गया था उसपर खेद प्रकट किया गया और जब उनको पता चला कि इसमें किसानों के हितों पर कुठाराघात हो रहा है तो उनके द्वारा कृषि भूमि के व्यवसायिक्करण के संबंध में जो ज्ञापन मुख्यमंत्री को दिया गया था उसको तुरंत वापस ले लिया गया है और साथ ही किसानों की हर समस्या के लिए उनका साथ देने के लिए तत्पर रहने को कहा गया है ।