posted on : नवम्बर 7, 2023 5:02 अपराह्न
जयहरीखाल। भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में छात्रसंघ निर्वाचन शांति पूर्वक संपन्न हुआ । भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. लवनी आर राजवंशी ने बताया कि मंगलवार को शैक्षणिक सत्र 2023-24 के छात्र संघ निर्वाचन शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुए । निर्वाचन के उपरांत सभी प्रत्याशियों को उनके किए गए सहयोग के लिए धन्यवाद प्रेषित किया गया और सभी को महाविद्यालय के विकास हेतु कार्य किए जाने हेतु प्रेरित किया गया । बताया कि अध्यक्ष पद पर प्रफुल नेगी, उपाध्यक्ष पद पर तनिशा रावत, सहसचिव पद पर स्वपन रावत, सचिव पद पर सुमिरन, कोषाध्यक्ष पद हेतु आयुष रौतेला, विश्व विद्यालय प्रतिनिधि पद हेतु कुमकुम रावत विजयी रही । सभी समस्त विजयी प्रत्याशियों को नियमानुसार शपथ दिलाई गई । विजय प्रत्याशियों ने जुलूस निकालकर खुशी का इजहार किया । इस अवसर पर समस्त प्रध्यापक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपजिलाधिकारी उपस्थित रहे ।