posted on : अक्टूबर 2, 2024 8:13 अपराह्न
देहरादून : 10 किलो गांजा (कीमत लगभग 3 लाख) के साथ राप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन से आयी बिहार की महिला को थाना जीआरपी देहरादून ने किया गिरफ्तार। पुलिस उपमहानिरीक्षक जीआरपी उत्तराखण्ड पी. रेणुका देवी द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक जीआरपी सरिता डोबाल के उपरोक्त अभियान के आदेश के क्रम में व पुलिस उपाधीक्षक जीआरपी स्वप्निल मुयाल के निर्देशन में 01 अक्टूबर 2024 को थाना प्रभारी थाना जीआरपी देहरादून मय पुलिस बल के ट्रेनों, स्टेशन पर सघन चैकिंग की जा रही थी ।
चैकिंग के दौरान मुखबिर खास ने सूचना दी कि अभी जो राप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन आयी है उसमें एक महिला दो बच्चियों के साथ आयी है जो गांजा लायी है, जिस पर जीआरपी कर्मियों ने प्लेटफार्म नम्बर – 03 पर यात्री बेंच पर बैठी महिला से पूछताछ की तो वह डर गयी हमने उसके पिट्ठू बैग व पोटली के बारे में पूछा तो उसने बताया कि इसमें गांजा है। तत्काल क्षेत्राधिकारी डालनवाला आशीष भारद्वाज को फोन द्वारा सूचित किया गया व क्षेत्राधिकारी आशीष भारद्वाज के आने पर उनके समक्ष पिट्ठू बैग व पोटली को खोल कर देखा गया तो उसमें गांजा मिला सूँघने से तीव्र गंध आ रही थी जिसका पिट्ठू बैग में वजन लगभग 5.99 किलोग्राम व पोटली में लगभग 04.03 किलोग्राम मिला। जिसकी बाजारी कीमत लगभग 03 लाख रुपये है।
इस नशे की खेप के बारे में पूछा तो बताया कि मुजफ्फरपुर बिहार से यह ट्रेन चलती है मेरा गाँव भी जनपद मुजफ्फरपुर बिहार गाँव मुस्तफा है। मैं वहीं से लायी हूं मैं वहां 17 सितम्बर को राप्ती गंगा ट्रेन से गयी थी और आज आयी हूं मुझे यह बिन्दाल पुल में सोनी नाम की महिला को देना है। मेरी झोपडी भी बिन्दालपुल में ही है मेरा पति बीमार है मेरे 05 बच्चे हैं। हम यहां लगभग 2 साल से रहते हैं मेरे पति भी देहरादून राजपुर से जेल गया था। महिला अनपढ है तथा साथ में 02 अनपढ बच्चियां जिनकी उम्र-13 व 11 साल है, जो बिन्दाल पुल में अभियुक्ता की पड़ोसी की बच्चियां हैं। बच्चियों को उनकी माँ के सुपुर्द किया गया। उपरोक्त महिला ने अपना नाम अनीता पत्नी विनोद शाहनी निवासी- बिहार उपरोक्त हाल बिन्दाल पुल बताया । अभियुक्ता के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
जिसे 01 अक्टूबर 2024 को नियमानुसार धारा- 8/20 NDPS ACT के अन्तर्गत प्लेटफार्म नम्बर 03 रेलवे स्टेशन देहरादून से गिरफ्तार किया गया। जिसे आज न्यायालय देहरादून के समक्ष पेश किया गया जहा से अभियुक्ता को न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेजा गया।
अभियुक्ता विवरण
अनीता पत्नी विनोद शाहनी निवासी मूल मुस्तफा जिला मुजफ्फरपुर बिहार हाल निवासी – बिन्दाल पुल झुग्गी झोपडी चुक्खु मोहल्ला थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र- 35 वर्ष लभगभ
अपराध का तरीका
अभियुक्ता अनीता अनपढ है अपने साथ अपने पडोसियों की बच्चियों को लेकर आयी जिससे नशीले पदार्थ की तस्करी का शक नहीं होता है।
बरामद माल
- ग्रे कलर पिट्ठू बैग – 5.99 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद होना
- पोटली सफेद पन्नी – 04.03 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद होना
- उपरोक्त गांजा की बाजारी मूल्य लगभग 3 लाख रुपये है ।
टीम का विवरण
- प्रभारी निरीक्षक त्रिवेन्द्र सिंह राणा -थाना जीआरपी देहरादून
- उपनिरीक्षक प्रवीना सिदोला – थाना जीआरपी देहरादून
- हेड कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह,थाना जीआरपी देहरादून
- हेड कांस्टेबल सुरेश मीणा, थाना जीआरपी देहरादून
- हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, थाना जीआरपी देहरादून
- हेड कांस्टेबल मनीष धपोला, थाना जीआरपी देहरादून
- महिला हेड कांस्टेबल संगीता पाल, थाना जीआरपी देहरादून
- कानि. हारुन अली, थाना जीआरपी देहरादून
- महिला कानि. अनीता रावत, थाना जीआरपी देहरादून।