posted on : मार्च 12, 2025 12:36 अपराह्न
देहरादून : वर्तमान में पुलिस मुख्यालय देहरादून द्वारा फरार वारण्टी/ वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी से सम्बन्धित चलाये जा रहे 01 माह के अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक रेलवेज तृप्ति भट्ट के आदेशानुसार एवं पुलिस उपाधीक्षक रेलवेज हरिद्वार स्वप्निल मुयाल के दिशा निर्देशन में वान्छित वारण्टी को शीघ्र-अतिशीघ्र गिरफ्तार करने हेतु थाना जीआरपी देहरादून पर एक टीम गठित की गयी । न्यायालय देहरादून द्वारा थाना जीआरपी देहरादून के एक मुकदमें में वर्ष 2019 का एक अभियुक्त गैर हाजिर चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया ।
आज 11 मार्च 2025 को थाना जीआरपी देहरादून की टीम द्वारा वान्छित चल रहे वारण्टी अभियुक्त देवाशीष पाठक पुत्र स्व. राधेश्याम ग्राम लोहगढ पो0 अतरोली , अलीगढ़ उम्र 28 वर्ष हाल निवासी 184/18 स्पेशल विंग निकट बोरा हॉस्पिटल प्रेमनगर देहरादून मु0अ0सं0 04/19 धारा 170/171/419 भादवि को नन्दा की चौकी, प्रेमनगर, देहरादून से गिरफ्तार किया गया ।
नाम पता अभियुक्त
- अभियुक्त देवाशीष पाठक पुत्र स्व. राधेश्याम, निवासी- हाल निवासी 184/18 स्पेशल विंग निकट बोरा हॉस्पिटल प्रेमनगर देहरादून स्थायी पता लोहगढ पो0 अतरोली अलीगढ़ उम्र 28 वर्ष
अपराध विवरण
- मु0अ0सं0 04/19 धारा-170/171/419 भा0द0वि0
गिरफ्तारी टीम का विवरण
- उपनिरीक्षक प्रवीना सिदोला थाना जीआरपी देहरादून ।
- हे.कानि. संदीप कुमार थाना जीआरपी देहरादून।
- कानि. हारुन अली थाना जीआरपी देहरादून ।


