posted on : जून 18, 2024 9:54 अपराह्न
रुड़की : अत्यधिक गर्मी के चलते हुए विप्र फाउंडेशन रुड़की की ओर से शताब्दी द्वार के निकट जीटी रोड बस स्टॉप पर ठंडी शरबत लस्सी का निशुल्क छबील आयोजित किया गया. जिसमें हजारों लोगों ने और राहगीरो ने छबील का लाभ उठाया और गर्मी से राहत पाई. इस अवसर पर शिविर का उद्घाटन करते हुए प्रसिद्ध वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक भाजपा नेता एवं भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रदेश मंत्री वैद्य टेक वल्लभ ने कहा कि भगवान हर प्राणी के अंदर बसे हैं इसीलिए इस भयंकर गर्मी के प्रभाव को देखते हुए शरबत या लस्सी का पियाऊ लगाना मानव सेवा ही नहीं बल्कि ईश्वर का ध्यान करना है. यह बहुत ही कल्याणकारी कार्य है. निशुल्क शिविर का संयोजन विप्र फाउंडेशन रुड़की द्वारा आयोजित किया गया. जिसमें विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी भारद्वाज, डॉक्टर सुजीत शर्मा, शोभित पाठक, के. डी. धीमान, ई. राजकुमार शर्मा, सरिता, अंजु, विकास, चंदन, विजेंद्र, पवन कुमारी, माया देवी, डॉ. देविका शर्मा एवं नेहा शर्मा आदि ने सहयोग किया.


