posted on : अक्टूबर 2, 2024 5:06 अपराह्न
कोटद्वार । समग्र शिक्षा के तहत बुधवार को कोटद्वार में नवीन स्थापित नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास का संचालन प्रारंभ हुआ। बुधवार को मिश्रा कॉलोनी, गोविन्द नगर कोटद्वार स्थित किराए के भवन में छात्रावास का वर्चुअली उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूड़ी ने किया, उन्होंने वीडियो कॉल के माध्यम से छात्रावास की प्रबन्धन समिति को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों को बच्चियों की शिक्षा और सुरक्षा के प्रति आश्वस्त कराया। इस छात्रावास में गरीब, अनाथ, बेसहारा और अपवंचित वर्ग की 50 बालिकाओं को प्रवेश दिए जाने की कार्यवाही जारी है।
छात्रावास में प्रवेशित बालिकाओं को निशुल्क भोजन, आवास, गणवेश, पाठ्य पुस्तक, विशिष्ट कौशल प्रशिक्षण, चिकित्सा सुविधा, स्टाइपेंड, आत्मरक्षा प्रशिक्षण, ओपन जिम और राज्य के अंतर्गत भ्रमण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी। बालिकाओं के इस छात्रावास में सभी कर्मचारी महिलाएं होंगी जिनमें से रसोईया, स्वच्छक, और रात्रि चौकीदार व भोजन माताओं की तैनाती कर दी गई है। इसके साथ ही भाषा, गणित, विज्ञान एवं सामान्य विषय में अल्पकालिक तीन शिक्षिकाओं एवं एक महिला लिपिक की भी नियुक्ति शीघ्र की जाएगी। खण्ड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार चंद ने बताया कि छात्रावास का भवन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोटद्वार में बनाया जाना प्रस्तावित है जिसके लिए शासन से धनराशि स्वीकृत हो चुकी है। कोटद्वार व आस पास के क्षेत्र में 30 से ज्यादा ऐसी बालिकाओं का चयन अब तक इस छात्रावास के लिए किया जा चुका है। जो विभिन्न कारणों से शिक्षा प्राप्त करने में कठिनाइयां अनुभव कर रही थीं।
कार्यक्रम में राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा, उत्तराखण्ड द्वारा 50 छात्राओं हेतु ट्रैकसूट वितरित किए गए। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि मणिराम शर्मा, उप राज्य परियोजना निदेशक फातिमा अंजुम, खण्ड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार चंद, अभिभावक समिति के अध्यक्ष ध्यान सिंह, प्रभारी बीआरसी समन्वयक उमा बुडाकोटी, अनीता आर्य, वार्डन सीमा रावत, डायट प्रवक्ता अरविंद, उमेश कुमार वर्मा, अजय नौडियाल, विनोद रावत, जाहिद अहमद आदि उपस्थित रहे।