posted on : मई 13, 2023 5:14 अपराह्न
कोटद्वार। कर्नाटक चुनावों से भारी बढ़त के चलते कोटद्वार जिला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विनोद डबराल एवं महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रश्मि पटवाल के संयुक्त नेत्तृत्व में कांग्रेसियों ने लीसा भवन से विजय जुलूस निकालते हुए ढोल नगाड़ों के साथ झंडाचौक पहुँचे और पटाके फोडते हुए जश्न मनाया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विनोद डबराल ने कहा कि कर्नाटक की जनता ने भाजपा सरकार के लोग एवं जुमलेबाजी को नकार दिया है, अब यह क्रम देश की जनता पूरे देश में 2024 में दोहराएगी। इस अवसर में पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा बहुगुणा, प्रीति सिंह, नईम अहमद पार्षद, दलीप सिंह रावत, बलवीर सिंह रावत, प्रवेश रावत, अमित राज सिंह, विमल बिष्ट, मंदीप पटवाल, शंकर सिंह नेगी, सुरेद्र सिंह गुसांई, विजय नेगी, राजा आर्य सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे ।


