posted on : अक्टूबर 2, 2024 2:20 अपराह्न
लैंसडाउन : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में गाँधी-शास्त्री जयन्ती एवं स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया | ध्वजारोहण के पश्चात गाँधी-शास्त्री जी को पुष्पांजलि दी गयी तथा रामधुन, सर्वधर्म प्रार्थना का गायन किया गया | मुख्य अतिथि शालिनी मौर्य द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम को प्रारम्भ हुआ| समापन सत्र का मुख्य आकर्षण छत्राओं द्वारा स्वच्छता पर नाटक का प्रस्तुतिकरण रहा | इसके उपरान्त स्वच्छता पखवाड़े में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया |
तदोपरांत कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अर्चना नौटियाल द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के उद्देश्य तथा आयोजित सभी गतिविधियों की आख्या प्रस्तुत की गयी | मुख्य अतिथि द्वारा महाविद्यालय में मनाये गए स्वच्छता गतिविधियों की सरहना की तथा स्वच्छता के महत्व तथा सामूदायिक सहभागिता पर बल दिया | कार्यक्रम के अन्त में प्रभारी प्राचार्य आर.के. द्विवेदी द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा चलाये गए इस अभियान की प्रशंसा की गयी एवं मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया गया | कार्यक्रम का संचालन डॉ.उमेश ध्यानी द्वारा किया गया | इस अवसर पर सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे |