posted on : अक्टूबर 17, 2024 5:03 अपराह्न
कोटद्वार । एससी, एसटी शिक्षक एसोसिएशन पौड़ी के जिलाध्यक्ष जगदीश राठी ने गुरुवार को देहरादून में शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत से मुलाकात कर उनको एससी, एसटी शिक्षकों की समस्याओं से संबंधित मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में प्रधानाचार्य पदों की नियुक्ति में वरिष्ठता को प्राथमिकता देने, पुरानी पेंशन योजना की बहाली, शिक्षकों के लिए स्थानांतरण प्रक्रिया में काउंसलिंग लागू करने और रिक्त पदों को शीघ्र भरने सहित नई शिक्षा नीति में दलित महापुरुषों की जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल करने की भी मांग की गई है। उन्होंने बताया कि इस पर शिक्षा मंत्री ने एसोसिएशन को वार्ता के लिए बुलाने का आश्वासन दिया है, जिससे शिक्षकों की समस्याओं का समाधान संभव हो सकेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में किशन राठी, सचिन कुमार, विजय कुमार और हरीश चंद आदि शिक्षक शामिल रहे।


