posted on : सितम्बर 5, 2024 6:18 अपराह्न
कोटद्वार। पर्वतीय ठेकेदार संघ दुगड्डा – कोटद्वार, लैंसडौन के आवाह्न पर लोक निर्माण विभाग कार्यालय दुगड्डा में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में पर्वतीय ठेकेदार संघ दुगड्डा के साथ साथ सम्पूर्ण उत्तराखंड ठेकेदारों के हितों की रक्षा के लिए अपने ठेकेदारों के पूर्व में ज्ञापित 19 सूत्रीय मांगों का समर्थन किया गया । जिसके क्रम में गुरुवार को पर्वतीय ठेकेदार संघ के निमंत्रण पर बैठक में प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री, प्रदेश सदस्य शामिल हुए। बैठक में पूर्व में ज्ञापित निविदा बहिष्कार के साथ साथ कार्य बहिष्कार का निर्णय प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार शीघ्र ही लिया जायेगा । बैठक में सुरेश पुण्डरी, अनुराग गुप्ता, राजेन्द्र सिंह कुंवर, गोविन्द सिंह पुण्डरी, जयप्रकाश रावत, किशोरी कुमार लखेड़ा, नन्द किशोर डबराल, विनोद रावत, एमएस रावत, दीपक जखमोला, हरीश नेगी, देवेन्द्र पाल सिंह नेगी, पंकज चौधरी आदि मौजूद रहे।