posted on : सितम्बर 5, 2024 6:18 अपराह्न
कोटद्वार । कांग्रेस कमेटी कोटद्वार के नेतृत्व में भारत रत्न, देश के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस, शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला तथा शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस मौके पर सर्वप्रथम डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर वक्ताओं ने भारत रत्न देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा देश के लिये किये गये कार्योें को याद किया तथा कहा कि डॉ. कृष्णन बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे, वे जाने माने विद्वान शिक्षक, वक्ता, प्रशासक, राजनायिक, देशभक्त व शिक्षाशास्त्री थे, कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में डॉ. कृष्णन ने जो योगदान दिया है वह सदा अविस्मरणीय रहेगा। इस अवसर पर शिक्षकों को शाॅल,स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया तथा उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों को सराहा गया।
इस अवसर पर प्रोफेसर दिनेश शर्मा, प्रो.निरंजन शर्मा, प्रो. प्रकाशदीप अग्रवाल, लोकदर्शन सिंह, देवेंद्र सिंह नैथानी, राजीव कपूर, प्रबल सिंह रावत, देवेश्वरी रावत, रूप सिंह, जगदीश सिंह, भगवती प्रसाद थपलियाल, परमानंद थपलियाल, वीरेंद्र सिंह रमोला, जगत सिंह रावत, सरोज रावत, बृजमोहन भट्ट, वीरेंद्र सिंह, मनोहर सिंह रावत, वीरेंद्र सिंह रावत, बीना, बृजमोहन सिंह नेगी, बागम्बर सिंह रावत, मोहन सिंह रावत, राजकुमार रौतेला, सत्यपाल सिंह बिष्ट, जगदीश सिंह नेगी, केशर सिंह तोमर , प्रधानाचार्य सत्येंद्र धस्माना सहित कई शिक्षण सम्मानित हुए । कार्यक्रम का संचालन शूरवीर सिंह खेतवाल ने किया।