posted on : अगस्त 29, 2021 4:33 अपराह्न
कोटद्वार । राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर उदीयमान / प्रतिभावान स्कूली खिलाडी छात्र- छात्रा और प्रतिकूल परिस्थितियों में अभावों के बीच कड़ी मेहनत कर खेल प्रतिभाओं को कुशल प्रशिक्षण देकर उभारने वाले खेल शिक्षकों को नगर महापौर हेमलता नेगी और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने रविवार को सम्मानित किया। जिसमें कु0 प्रिया पुत्री अर्जुन सिंह, इ0 का0 मोटाढाक को 2019- 20 में राष्ट्रीय बिद्यालयी हॉकी प्रति0 के लिए चयनित, बंश कुमार पुत्र जितेंद्र कुमार सरस्वती विद्यामंदिर इ0 का0 जानकीनगर कोटद्वार को बर्ष 2019 -20 राष्ट्रीय बिद्यालयी हाकी प्रति0 के लिए चयनित किया गया था वहीं शिक्षक प्रभाकर रावत (खेल शिक्षक) GIC चैलूसेण को 2007 – 08 से खो – खो , टेबिल- टेनिस खेलों के विभिन्न बर्गो में विद्यालयी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर रहे हैं, अब तक विद्यालय के 56 खिलाड़ी छात्र – छात्राएं विद्यालयी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर चुके हैं। भारत भूषण सिंह नेगी (खेल शिक्षक) राजकीय इंटर कालेज मठाली छात्र जीवन मे जाने – माने क्रिकेटर रहे हैं, राष्ष्ट्रीय स्तर पर बर्तमान में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही धाविका अंकिता ध्यानी के जूनियर / माध्यमिक स्तर के कुशल मार्गदर्शक, शिक्षक और प्रशिक्षक रहे हैं को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर पूर्व कबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन समय-समय पर करते रहना चाहिए जिससे उनके जज्बे में कमी ना आ सके ।इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के खेल प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष दलीप सिंह रावत, कांग्रेस के कोटद्वार जिलाध्यक्ष डा0 चंद्रमोहन खर्कवाल, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष गीता नेगी, महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, यूथ कांग्रेस कोटद्वार विधान सभाध्यक्ष विजय रावत आदि उपस्थित थे।



