posted on : अक्टूबर 2, 2024 2:19 अपराह्न
मंगलौर : पुलिस ने मिर्ची पाउडर गैंग का पर्दाफाश कर गैंग के एक सदस्य को नहर पटरी से किया गिरफ्तार। हरिद्वार पुलिस को मिली सफलता, मिर्ची पाउडर गैंग का किया पर्दाफाश। मिर्ची पाउडर गैंग का एक सदस्य दबोचा, अन्य साथियों की तलाश जारी। कुछ दिन पूर्व अपने साथियों के साथ मिलकर, मिर्च पाउडर फेंक कर व्यापारी से की थी लूट। कोतवाली मंगलौर पर 12 सितम्बर 2024 को वादी विपिन कुमार निवासी मंगलौर द्वारा स्वयं की आंख में तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा मिर्च पाउडर स्प्रे डालकर ₹10000 छीन कर ले जाने के संबंध में अंतर्गत धारा 309(4) BNS पंजीकृत कराया गया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा घटना के अनावरण व आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर निर्देशित किया गया था। गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों को चैक कर गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए पूर्व में लूट की घटनाओं में गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस टीम को घटना में शामिल 01 अभियुक्त सुमित को मंगलौर क्षेत्र के नहर पटरी से लूटी गई धनराशि ₹3050 के साथ दबोचा गया। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
- सुमित पुत्र ओमपाल निवासी नजरपुरा कोतवाली मंगलौर हरिद्वार
पुलिस टीम
- SHO मंगलौर शांति कुमार गंगवार
- SSI रफत अली
- उप निरीक्षक नवीन नेगी
- हेड कांस्टेबल श्याम बाबू
- कांस्टेबल 857 उत्तम
- कांस्टेबल 540 मोहन
- कांस्टेबल रविंद्र खत्री
- कांस्टेबल राजेश देवरानी
- कांस्टेबल विनोद बर्थवाल
- कांस्टेबल महिपाल CIU