posted on : अगस्त 30, 2021 6:36 अपराह्न
पौड़ी : कोतवाली पौड़ी में 16 मार्च 2021 को एक स्थानीय निवासी खाण्डयूसैण जनपद गढवाल ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि मेरा रिश्तेदार नीरज प्रकाश S/O रोशनलाल, ग्राम धारकोट,पट्टी बचणस्यूँ, जनपद रुद्रप्रयाग उसकी पुत्री को बहला-फुसला कर भगा ले गया है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली पौड़ी पर मु0अ0स0 12/2021 धारा 363 भादवि0 पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा नाबालिग़ महिला सम्बन्धी अपराध पर त्वरित कर्यवाही कर गुमशुदा को सकुशल बरामद कर अभियोग के सफल सफल निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक सदर प्रेमलाल टम्टा के प्रयेवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक बिनोद सिंह गुँसाई के नेतृत्व में म0उ0नि0 पूनम शाह मय पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं पतारसी सुरागरसी कर दिनाँक 29.08.2021 को अभियुक्त नीरज प्रकाश को बुराड़ी दिल्ली से गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से पीड़िता को आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया व अभियोग में धारा 366 (A) 376 भादवि0 व 5/6 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया ।
अभियुक्त का नाम पता
- नीरज प्रकाश S/O रोशनलाल, ग्राम धारकोट,पट्टी बचणस्यूँ, जनपद रुद्रप्रयाग।
पंजीकृत अभियोग
- मुकदमा अपराध संख्या 12/2021 धारा 363/366 (A) 376 भादवि0 व 5/6 पोक्सो अधिनियम
पुलिस टीमः-
- म0उ0नि0 पूनम शाह
- कान्स. 79 नापु0 शुशील कुमार
- कान्स. 190 ना0पु0 आशीष राणा
- कान्स. 03 ना0पु0 कैलाश शाह (साइबर सेल)
- कान्स. 211 ना0पु हरीश (सीआईयू)

