posted on : अक्टूबर 1, 2024 7:02 अपराह्न
मंगलौर : कोतवाली मंगलौर पर 30 सितम्बर 2024 को E-FIR के माध्यम से वादी विशाल कुमार निवासी झबरेड़ा ने सूचना दी कि मैं अपनी मोटर साइकिल से रोजाना इंटर कॉलेज विंध्यवासिनी नारसन में पढ़ने आता हूं। मैं कक्षा 12 में पढ़ रहा हूं मैंने अपनी मोटरसाइकिल कॉलेज की पार्किंग में खड़ी की थी जब मैं उसको 10:30 से 11:00 बजे के करीब देखा तो मेरी मोटर साइकिल गायब थी । इधर-उधर काफी तलाश किया गया तो कुछ नहीं पता चल पाया किसी ने उसको चोरी कर लिया था इसकी सूचना वादी मुकदमा द्वारा E FiR के माध्यम से वाहन चोरी की सूचना कोतवाली मंगलौर में दी गई।
सूचना मिलने पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर पुलिस उपाधीक्षक मंगलौर विवेक कुमार के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार के निर्देशन में टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा तुरंत घटनास्थल के आसपास के कैमरे चेक किए गए और पतारसी हेतु मुखबिर मामूर किए गए। जिसके फल स्वरुप चोरी हुई मोटर साइकिल नंबर UA08D 5448 मुखबिर की सूचना पर एक विधि विवादित किशोर को मोटर साइकिल सहित पुलिस संरक्षण में लिया गया। विधि विवादित किशोर को 01 अक्टूबर 2024 को न्यायालय किशोर बोर्ड के समक्ष पेश किया गया जिसको न्यायालय द्वारा संप्रेषण गृह भेज दिया गया है। पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई से वाहन चोरी की घटना का अति शीघ्र अनावरण किया जाने पर उच्च अधिकारी गण एवं स्थानीय जनता द्वारा टीम के कार्य की सराहना की गई है।
बरामद माल
- मो0सा0 नंबर UA08D 5448
पुलिस टीम
- अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी
- कांस्टेबल पंकज
- HG अवधेश कुमार