posted on : नवम्बर 22, 2024 5:06 अपराह्न
कोटद्वार । मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने एवं नशा तस्करी की रोकथाम के लिये पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है। कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा गुरुवार रात्रि में चैकिंग के दौरान नशा तस्कर दाल मिल गली कोड़िया कोटद्वार निवासी वसीम पुत्र मुख्तियार को 4.45 ग्राम अवैध स्मैक और स्मैक बेचकर कमाएं हुए 54 हजार रुपए की नगदी तथा 3 मोबाइल के साथ कौड़ियां कैंप जाने वाले कच्चे रास्ते के पास गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजविक्रम सिंह, अपर उपनिरीक्षक विनोद चपराना शामिल थे।