posted on : दिसम्बर 13, 2024 9:29 अपराह्न
कोटद्वार । बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ क्षेत्रीय सामाजिक संगठनों और जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल से जुड़े व्यापारियों के दोपहर तक के बाजार बंद के आह्वान का कोटद्वार मुख्य बाजार पर पूरी तरह असर दिखा। व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान दोपहर तक बंद रखे। हालांकि दोपहर बाद बाजार की स्थिति सामान्य हो गई थी। इस दौरान सुबह की गाड़ियों से कोटद्वार पहुंचे यात्रियों को चाय के लिए भी तरसना पड़ा। आक्रोशित व्यापारियों ने झंडा चौक से तहसील परिसर तक जुलूस निकाला और उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया।
ज्ञापन में कहा गया है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। उनके घरों को निशाना बनाने के साथ ही उनके धार्मिक स्थलों को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इसके खिलाफ आवाज उठाने वाले को सीधे जेल में डाल दिया जा रहा है। कहा कि भारत सरकार को इस संबध में सक्रियता दिखाते हुए बांग्लादेश में हिंदुओ पर हो रहे अत्याचारों को रोकने में कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। इस दौरान सभी संगठनों ने मिलकर उपजिलाधिकारी कोटद्वार के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भेजा।ज्ञापन में राष्ट्रपति से इस संबध में सरकार को निर्देशित करने की अपील की गई है। व्यापारियों के आंदोलन को विहिप, बजरंग दल, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी अपना समर्थन दिया ।