posted on : जून 7, 2023 4:27 अपराह्न
कोटद्वार । फुटबॉल संग ने पहली मर्तबा त्रिदिवसीय किडस सॉकर चैंपियनशिप का अयोजन कराया जिसमें शहर की शीर्ष 10 टीमों ने निशुल्क प्रतिभाग किया । इस प्रतियोगिता में पांचवीं कक्षा तक के छात्रों ने आपने खेल का प्रदर्शन किया । यह प्रतियोगिता लीग कम नॉकआउट के आधार पर कराई गयी, ताकि प्रतिभागियों को ज्यादा से ज्यादा अवसर मिले । फाइनल मुकाबले में मनन रावत के निर्णायक गोल की बदोलत क्रैडल प्ले ने 1-0 से बाल भारती बॉयस के खिलाफ मुकाबला जीत कर खिताब पर कब्जा किया । अधिराज रावत को लिटिल स्टार और मोहम्मद साद को प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में नवाजा गया । फुटबॉल कोच महेंद्र रावत ने इस आयोजन को अधारभूत और सकारात्मकता पहल बताते हुए छोटी उम्र से ही खिला़ड़ियों की नींव मजबूत करने पर बल देते हैं हुए कुछ उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन कैंप के लिए भी किया । जिनको भविष्य की प्रतियोगताओं के लिए तैयार किया जाएगा । हैप्पी चिल्ड्रंस होम कलालघाटी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, पूर्व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी थल सेना सेवानिवृत्त सतेंद्र रावत ने उपविजेता एवं समाजसेवी सेवानिवृत्त सुनील रावत ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया ।


