posted on : मई 18, 2022 3:45 अपराह्न
कोटद्वार । एनएच 534 कोटद्वार दुगड्डा मोटर मार्ग के मध्य ऐता पेट्रोल पंप के समीप अचानक से आई आंधी व बारिश के कारण पहाड़ी से बोल्डर गिरा जिसकी चपेट में ड्यूटी कर रहे दुगड्डा चौकी में नियुक्त एचसीपी रघुनाथ सिंह आ गये । साथ में ड्यूटी कर रहे अन्य सिपाहियों द्वारा रघुनाथ सिंह को दुगड्डा पीएससी सेंटर में ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें 108 की मदद से कोटद्वार राजकीय बेस चिकित्सालय भिजवाया गया । चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार बोल्डर गिरने से रघुनाथ सिंह को गंभीर चोटें आई हैं जिसमें उनका बायां बाजू और बाया पैर फैक्चर हो गया है तथा सिर पर पहना हेलमेट और मोटरसाइकिल भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है । गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेस चिकित्सालय कोटद्वार से हायर सैंटर रेफर कर दिया गया है ।


