- भोलों की भीड़ में ड्यूटी के साथ-साथ मानवता का फर्ज निभाती जीआरपी: कोटद्वार रेलवे स्टेशन पर दिव्यांग महिला की मदद कर पेश की मिसाल
कोटद्वार : एसपी तृप्ति भट्ट के कुशल निर्देशन में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने ड्यूटी के साथ-साथ मानवता का एक उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया है। कोटद्वार रेलवे स्टेशन पर बीते 18 जुलाई 2025 की रात्रि को एक दिव्यांग महिला को ट्रेन पकड़ने में मदद कर जीआरपी ने यात्रियों का दिल जीत लिया, जिससे महिला ने भावुक होकर आभार व्यक्त किया।
जानकारी के अनुसार, बीते शुक्रवार (18 जुलाई 2025) की रात्रि रेलवे स्टेशन कोटद्वार पर एक महिला दिल्ली जाने के लिए ट्रेन पकड़ने का प्रयास कर रही थी। उनके दोनों पैर टूटे होने के कारण वे बैसाखी के सहारे चल रही थीं और स्टेशन पर चलने में उन्हें अत्यधिक परेशानी हो रही थी। वे धीरे-धीरे चल रही थीं और बार-बार रुक कर बैठ जाती थीं, जिससे यह स्पष्ट था कि उन्हें सफर करने में भारी दिक्कत हो रही है।
स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात जीआरपी हेड कांस्टेबल रजनी नौटियाल व कांस्टेबल जयवीर रावत की नजर उन पर पड़ी। हेड कांस्टेबल रजनी नौटियाल व कांस्टेबल जयवीर रावत ने महिला की परेशानी को तुरंत समझा और बिना समय गंवाए एक व्हीलचेयर की व्यवस्था की। व्हीलचेयर की मदद से उन्होंने महिला को आराम से कोटद्वार से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली रात 9:55 बजे की ट्रेन में उनकी सीट पर सकुशल बैठाया। महिला अपने बेटे के पास दिल्ली में इलाज के लिए जा रही थीं।
जीआरपी पुलिस द्वारा मिली इस अचानक और मानवीय मदद से महिला अभिभूत हो गईं। उन्होंने बार-बार कांस्टेबल जयवीर रावत और जीआरपी का हार्दिक धन्यवाद किया। महिला ने खुशी और राहत व्यक्त करते हुए कहा, “मुझे यहां तो पुलिस द्वारा तुरंत मदद मिल गई, अब बस दिल्ली उतरने की थोड़ी चिंता है।”


