posted on : नवम्बर 23, 2024 4:48 अपराह्न
कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के लिए गौरान्वित विषय है कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय बादशाहीथॉल टिहरी गढ़वाल स्तर पर अपने विषयों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। योग्यता प्रमाण पत्र, स्वर्ण पदक व कला निष्णात की डिग्री प्राप्त करने वाले प्रथम छात्र कार्तिकेय पुत्र अनीश चंद्र ने सत्र 2021-23 संगीत में सर्वोच्च अंक प्राप्त किए हैं। द्वितीय छात्रा कुमारी नम्रता पुत्री जयकिशन ध्यानी, निवासी पदमपुर कोटद्वार ने महाविद्यालय से हिंदी में एमए करके अपने हिंदी विषय में विश्वविद्यालय स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त करके विश्वविद्यालय द्वारा योग्यता प्रमाण पत्र व स्वर्ण पदक प्राप्त किया। एमए अर्थशास्त्र से स्वाति पांथरी पुत्री उमेश पांथरी निवासी नींबूचौड़ कोटद्वार को सर्वोच्च अंक के लिए विश्वविद्यालय में सम्मानित किया गया। गणित विभाग से एमए की शिक्षा प्राप्त करने वाली दीपशिखा पुत्री कल्याण सिंह ने भी विश्वविद्यालय स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त करके योग्यता प्रमाण पत्र व स्वर्ण पदक प्राप्त किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डीएस नेगी ने इन चारों छात्र-छात्राओं को शुभाशीष देते हुए भविष्य में उन्नति प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापको ने भी छात्र-छात्राओं को बधाई दी।