posted on : नवम्बर 21, 2023 4:48 अपराह्न
लैंसडौन । भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल, में मतदाता सूची में छात्र छात्राओं के नाम जोड़ने के लिए मंगलवार को कैंप का आयोजन किया गया जिसमें तहसील से आई हुई टीम ने कई छात्र छात्राओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े ।टीम में गुमखाल बीएलओ संगीता, कीर्तिखाल बीएलओ सुनीता रावत, भयांसू बीएलओ मीरा रावत एवं पटवारी चंद्रमोहन जोशी शामिल थे। इस अवसर पर महाविद्यालय स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय में सफल लोकतंत्र में महिलाओं की भूमिका विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया । इस अवसर पर स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकार अजय रावत ने छात्र छात्राओं को लोकतंत्र के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया । डॉ अर्चना नौटियाल ने सफल लोकतंत्र में मतदाताओं की भूमिका के विषय पर विस्तार से जानकारी दी । इस अवसर पर डॉ अभिषेक कुकरेती, डॉ वंदना ध्यानी, डॉ नीना शर्मा, डॉ शिप्रा शर्मा, डॉ नेहा शर्मा, डॉ उमेश ध्यानी, डॉ भगवती पंत आदि उपस्थित रहे।