posted on : नवंबर 8, 2023 4:38 अपराह्न
कोटद्वार । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रशासन को सख्त आदेश दिए हैं कि जहां पर भी अवैध रूप से धार्मिक स्थलों का निर्माण किया गया है उनको तत्काल प्रभाव से ध्वस्त कर दिया जाए । इसी क्रम में सोमवार को नगर निगम कोटद्वार के गिंवईश्रोत स्थित वन विभाग की भूमि पर बनी अवैध रूप से मजार को उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात करके ध्वस्त कर दिया गया । काफी लंबे समय से स्थानीय लोग व कई हिंदू संगठन वन विभाग की भूमि पर हो रही गतिविधियों के बारे में प्रशासन को अवगत करवाके कार्यवाही की बात कर रहे थे लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही थी ।
जब इसकी शिकायत जिलाधिकारी पौड़ी डॉ आशीष चौहान से की गई तो उन्होंने तुरंत एक कमेटी बनाकर इस पर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे फल स्वरूप सोमवार को वन विभाग ने गिंवईश्रोत स्थित अवैध मजार को ध्वस्त कर दिया । वहीं इस संबंध में उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार का कहना है कि वन विभाग की टीम और पुलिस फोर्स को तैनात करके वन विभाग की भूमि पर बनी मजार को ध्वस्त कर दिया गया है। किसी तरह का कोई विरोध देखने को नहीं मिला दोबारा वहां पर निर्माण ना हो इसके लिए वन विभाग को आदेशित कर दिया गया है। वही इस संबंध में गौ सेवा आयोग के सदस्य धर्मवीर गुसाई ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है ।


