posted on : सितम्बर 2, 2024 5:00 अपराह्न
कोटद्वार (गौरव गोदियाल) । लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामलों के बावजूद भी निजी स्कूलों में लापरवाही बरती जा रही, जिसे देखते हुए स्कूली बच्चों को डेंगू का खतरा तय है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्कूलों को भेजी गई एडवाइजरी के बावजूद ज्यादातर स्कूल प्रबंधन की ओर से बच्चों को बीमारी से बचाने को लेकर कोई एहतियाती कदम नहीं उठाए गए हैं।
जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के आदेशों का अधिकांश स्कूल पालन ही नहीं कर रहे हैं। आदेश के बाद भी छात्रों को पूरी आस्तीन की ड्रेस में नहीं बुलाया जा रहा है। स्थिति यह है कि छात्र निकर, स्कर्ट व आधी आस्तीन की शर्ट पहन कर स्कूल पहुंच रहे हैं। जिसको लेकर विभाग व स्कूल संचालकों के प्रति अभिभावकों में काफी रोष है। जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को निर्देशित किया था कि छात्रों को पूरी आस्तीन की ड्रेस में बुलाया जाए। लेकिन एक माह बाद भी अधिकांश स्कूल आदेश को दरकिनार कर रहे हैं। विभागीय अधिकारियों के रवैए व प्रशासन के निर्देश का पालन न करने वाले स्कूल संचालकों के प्रति अभिभावकों में रोष है। अभिभावकों का कहना है कि यदि विभागीय अधिकारी गाइडलाइन का पालन न करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई नहीं करेंगे तो स्कूलों की मनमानी बढ़ती जाएगी।
वहीं इस संबंध में दुगड्डा के खंड शिक्षा अधिकारी अमित चंद के अनुसार, विभाग ने स्कूलों से डेंगू को लेकर सतर्कता बरतने व निर्देशों का पालन करने को कहा था ।डेंगू को लेकर जारी निर्देशों का पालन न करने वाले स्कूलों को नोटिस भेजकर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।