posted on : जून 14, 2023 6:29 अपराह्न
कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के वार्षिक महोत्सव में बायोटेक्नोलॉजी विभाग की पत्रिका का विमोचन किया गया । शनिवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के वार्षिक महोत्सव में बायोटेक्नोलॉजी विभाग की प्रथम पत्रिका ओकाजाकी का विमोचन विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने किया । इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने पत्रिका के सफल विमोचन के लिए शुभकामनाएं दी l यह पत्रिका समन्वयक एवं अध्यापकों के ज्ञान व अनुभव तथा छात्र-छात्राओं के ज्ञान व प्रतिभाओं का संग्रह है । यह पत्रिका बायोटेक्नोलॉजी का मानव कल्याण एवं पर्यावरण संरक्षण में उपयोगिता एवं महत्व को दर्शाती है ।


