posted on : फ़रवरी 18, 2025 5:00 अपराह्न
कोटद्वार । भूमि संरक्षण वन प्रभाग लैंसडौन, लैंसडौन वन प्रभाग कोटद्वार और कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग के वन आरक्षी व वन बीट अधिकारी संघ ने तीन सूत्री मांगों को लेकर लैंसडौन वन प्रभाग कोटद्वार के कैंप कार्यालय में प्रदर्शन किया। वन आरक्षियों ने उनकी मांगों पर कार्रवाई न होने पर वृहद आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी है। मंगलवार को तीनों वन प्रभागों के वन आरक्षी और वन बीट अधिकारी लैंसडौन वन प्रभाग के कैंप कार्यालय में एकत्र हुए। यहां उन्होंने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस मौके पर धरनास्थल पर सभा में संघ के अध्यक्ष राकेश वेदवाल ने कहा कि वन बीट अधिकारी संघ 10 वर्षों की संतोषजनक सेवा पूर्ण करने पर शत-प्रतिशत पदोन्नति करने, वन दरोगा की सीधी भर्ती पर रोक लगाने एवं वर्दी पैटर्न में संशोधन की लगातार मांग करता आ रहा है, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने मांगों पर कार्रवाई होने तक आंदोलन पर डटे रहने का एलान किया। प्रदर्शन करने वालों में उपाध्यक्ष अरविंद कुमार, कोषाध्यक्ष मनजीत सिंह गुसाईं, संगठन मंत्री रश्मि खत्री, सलाहकार सतेंद्र रावत, महामंत्री कुलदीप नेगी, पंकज बिष्ट, वन बीट अधिकारी संघ कालागढ़ के अध्यक्ष राकेश जोशी, त्रिलोक चंद्र तिवाड़ी समेत लैंसडौन वन प्रभाग और भूमि संरक्षण वन प्रभाग लैंसडौन के सभी वन आरक्षी शामिल रहे।


