posted on : नवम्बर 23, 2024 4:45 अपराह्न
कोटद्वार । कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को केंद्र की भाजपा सरकार का संरक्षण प्राप्त भारतीय कारोबारी गौतम अडाणी के खिलाफ अमेरिकी न्याय विभाग की ओर से घूसखोरी के आरोप में जारी गिरफ्तारी वारंट पर केंद्र सरकार पर बचाव भूमिका निभाने का आरोप लगाया है। इस बात से आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने तहसील तिराहे पर प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार का पुतला दहन किया। शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय में एकत्रित हुए तत्पश्चात वे जुलूस की शक्ल में केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील तिराहे पर पहुंचे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार का संरक्षण प्राप्त अडानी समूह अमरीका घूसखोरी के अलावा गोड्डा पावर प्लांट में आदिवासी हितों पर कुठाराघात, धारावी पुनर्विकास योजना में जनहितों पर खिलवाड़, यांगून बंदरगाह,म्यांमार निर्माण में सेना से जुड़े समूह से सांठगांठ और मानवाधिकारों से खिलवाड़, हिंडन वर्ग रिसर्च रिपोर्ट में 260 मिलियन डॉलर से अधिक रिश्वत देने सहित कई मामलों में देश-विदेश में कानूनी शिकंजे में हैं। लेकिन केन्द्र सरकार अडानी समूह के बचाव की भूमिका निभा रही है और देशवासियों से धोखा कर रही है। कहा कि केंद्र सरकार के इस रवैये को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलबीर सिंह रावत, महानगर अध्यक्ष सुधा असवाल, बीरेंद्र सिंह रावत, गोपाल सिंह गुसाई, रंजना रावत, मधु शर्मा, माया देवी, मो. स्वाले, कुलवंत सिंह पुंडीर, मनोज रावत एवं महावीर सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।