posted on : मई 5, 2025 4:20 अपराह्न
कोटद्वार । भारतीय जनता पार्टी कोटद्वार के कार्यालय में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष स्वर्गीय वीरेंद्र असवाल को श्रद्धासुमन अर्पित करने हेतु एक शोक सभा आयोजित की गई। शोक सभा में स्व. वीरेंद्र असवाल के पार्टी के प्रति समर्पण एवं सहयोग को याद करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष राजगौरव नौटियाल ने कहा कि यह भाजपा के लिए अपूर्णीय क्षति है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि दुःख की इस घड़ी में समस्त भाजपा परिवार उनके साथ है। शोक सभा में भाजपा नगर अध्यक्ष विकास दीप मित्तल, भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष विजय सिंह रावत, सुखराे मंडल अध्यक्ष प्रेमा खंतवाल, भाबर मंडल अध्यक्ष आशीष रावत, जिला उपाध्यक्ष अनीता आर्य, मोहन नेगी एवं जंगबहादुर रावत, महिला मोर्च की जिला उपाध्यक्ष रजनी बिष्ट, जिला महामंत्री मीनू डोबरियाल, जिला मंत्री लक्ष्मी नेगी एवं यशोदा नेगी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे । शोक सभा के अंत में दिवंगत आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन रखा गया ।


