posted on : अगस्त 2, 2024 5:02 अपराह्न
कोटद्वार । नागरिक मंच की मासिक बैठक शुक्रवार को व्यापार मंडल सभागार में आयोजित की गई । जिसमें क्षेत्रीय समस्याओं को बार-बार उठाने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर रोष व्यक्त किया गया। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा गया कि समस्याओं का शीघ्र समाधान न होने की स्थिति में मंच क्षेत्रीय सामाजिक संगठनों के सहयोग से आंदोलन करने पर मजबूर होगा। वक्ताओं ने कहा कि कोटद्वार क्षेत्र की कई समस्याएं अभी भी जस की तस हैं। जिनमें शौचालयों की सफाई, सड़कों पर फैला स्थायी अतिक्रमण, बरसाती पानी की निकासी व्यवस्था और सड़कों पर घूमता बेसहारा गोवंश सहित अन्य समस्याएं शामिल हैं। कहा कि मंच की ओर से नगर निगम कार्यालय में समय-समय पर किए गए धरना प्रदर्शन के बाद भी समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पाया है। इसलिए मंच ने समस्याओं का समाधान न होने पर अन्य संगठनों के सहयोग से आंदोलन करने का फैसला लिया है। बैठक में मंच अध्यक्ष सीपी नैथानी, महासचिव अतुल भट्ट, पूरण सिंह, गोविंद डंडरियाल, आरपी पंत, प्रवेश नवानी, राजेंद्र नेगी, दिनेश जुयाल, सुबोध देवरानी, राकेश लखेड़ा सहित मंच के अन्य सदस्य मौजूद रहे।


