posted on : मार्च 11, 2025 9:21 अपराह्न
कोटद्वार । डॉ. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कैरियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल के तत्वाधान में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कर्नल रंजीत सिंह पंवार ने छात्रों को सेना में कैरियर बनाने पर जानकारी दी। कार्यशाला प्रारंभ करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर डीएस नेगी ने कहा कि सेना देश की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। छात्र- छात्रा सेना में कैरियर बनाकर देश की सेवा कर सकते हैं। मुख्य वक्ता कर्नल रंजीत सिंह पंवार ने कहा कि सेना में सेवा का अर्थ देश सेवा है। सेना की नौकरी, शारीरिक और मानसिक दृढ़ता का परिचायक है। छात्र छात्राएं अपनी अभिलाषा और योग्यता के अनुसार 27 वर्ष तक रक्षा सेवाओं में प्रतिभाग कर सकते हैं।


