posted on : मई 24, 2023 5:09 अपराह्न
कोटद्वार । भारतीय जनता पार्टी जनपद कोटद्वार की द्वितीय कार्यसमिति का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर वंदे मातरम के साथ किया गया । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने स्वागत भाषण के दौरान समस्त कार्यकर्ताओं का देश व प्रदेश स्तर पर मन की बात कार्यक्रम में प्रथम स्थान व अन्य कार्यक्रमों में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं का हार्दिक धन्यवाद दिया एवं आभार प्रकट किया गया । उन्होंने आगामी कार्यक्रमों महा जनसंपर्क अभियान, मन की बात कार्यक्रम, बूथ सशक्तिकरण अभियान पर सभी को एकजुट होकर कार्य करने पर बल दिया, महा जनसंपर्क अभियान के जिला संयोजक नवनीत राजपूत ने संपर्क अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं को घर घर जाकर प्रधानमंत्री के जनकल्याणकारी योजनाओं को बताने व उस घर के मुखिया के फोन से एक मिस कॉल करने की बात कही ।
सह प्रभारी डॉ जयपाल चौहान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें पार्टी की मजबूती के लिए गांव में प्रवास करना होगा और लोगों को केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को बताना होगा जिससे आम जनमानस भारतीय जनता पार्टी से जुड़ेगा व पार्टी को मजबूती मिलेगी। मुख्य वक्ता जिला प्रभारी राकेश नैनवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरा विश्व हमारा सम्मान कर रहा है,संपूर्ण विश्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने को व्याकुल है हर कोई मोदी को अपने देश में निमंत्रित कर रहा है, यूक्रेन और रूस युद्ध को रोककर वहां से अपने छात्रों को सकुशल अपने वतन वापिस लाना अपने आप में एक अद्वितीय है ऐसा विश्व में कोई नही कर सकता यही हमारे शीर्ष नेतृत्व की क्षमता है इन्ही सब बातों को हमे आम जनमानस तक पहुंचाना है।
जिला कार्यसमिति के अवसर पर प्रदेश मंत्री मीरा रतूड़ी, गढ़वाल संयोजिका महिला मोर्चा आशा कोठारी, राज्य सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद कुकरेती, जिला उपाध्यक्ष मोहन सिंह नेगी, जंग बहादुर सिंह रावत, जिला मंत्री राकेश देवरानी, जिला मीडिया प्रभारी विनोद रावत, मंडल अध्यक्ष रिखणीखाल गोविंद सिंह बिष्ट, मंडल अध्यक्ष नैनीडांडा शशि कुमार ध्यानी, कालागढ़ मंडल अध्यक्ष मीनाक्षी चौधरी, नगर मंडल अध्यक्ष पंकज भाटिया, भाभर मंडल अध्यक्ष मनोज पंथरी, अध्यक्ष किसान मोर्चा अनिल रावत, अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा मोहम्मद नूरुद्दीन, अध्यक्ष युवा मोर्चा शांतनु रावत, अध्यक्ष महिला मोर्चा प्रकीर्ण नेगी, नैनीडांडा ब्लाक प्रमुख प्रशांत बछवान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


