posted on : नवम्बर 16, 2024 10:07 अपराह्न
कोटद्वार । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में महिला सुरक्षा और साइबर अपराधों तथा सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए थाना क्षेत्र में जागरूकता पाठशाला आयोजित करने के निर्देश दिए गए है जिसके तहत शनिवार को रिखणीखाल पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र के कस्बा रिखणीखाल में स्थानीय जीप टैक्सी और बस के चालकों के साथ जागरूकता पाठशाला आयोजित की गई जहां पर पुलिस टीम द्वारा पब्लिक ट्रांसपोर्ट, रोडवेज और मैक्स जीप के केबिन में महिला सुरक्षा, बच्चो में लेगिंग अपराधो से बचाव और साइबर सुरक्षा के संबंध में जन जागरूकता पंपलेट चस्पा किए गए है।
वहीं बस स्टैंड रिखणीखाल में पुलिस टीम प्रभारी अपर उप निरीक्षक संजय असवाल के द्वारा स्थानीय जीप टैक्सी के चालकों के साथ यातायात जागरूकता पाठशाला के दौरान चालकों को ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड तथा शराब पीकर वाहन न चलाने की अपील करते हुए यातायात नियमों से रूबरू कराया गया।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष रिखणीखाल संतोष पैथवाल ने बताया कि आज के इंटरनेट तकनीकी के युग में गांव के भोले भाले लोग आसानी से साइबर अपराधों के जाल में फंस जा रहे है, उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी दशा में अपने मोबाइल फोन के पिन नंबर और ओटीपी को किसी भी अनजान व्यक्ति को शेयर न करे साथ ही अनचाहे इंटरनेट लिंक पर न जाएं । आयोजित जागरूकता पाठशाला में अपर उप निरीक्षक संजय असवाल, कांस्टेबल भीष्म देव, हरेंद्र, अर्जुन, प्रवीण शामिल रहे । बताया कि जागरूकता पाठशाला आगे भी थाना क्षेत्र में लगातार आयोजित की जाएगी।