posted on : अक्टूबर 8, 2024 1:42 पूर्वाह्न
- द्रोह, जालसाजी एवं भ्रष्टाचार के पोषकों पर किसी भी कार्यवाही से गुरेज नहीं – डीएम
देहरादून : डीएम सविन बंसल के जनपद में असवेंदनशील, भ्रष्ट लोक सेवकों के लिए कोई जगह नही। जिला प्रशासन की कार्यशैली में आया बदलाव, हो रहें त्वरित एक्शन कड़ी कार्यवाही। उच्च अधिकारियों को गुमराह करने, आदेशों की अहवेलना व तथ्यों के साथ छेड़छाड़ तथा शासकीय धन का नियम विरूद्ध उपयोग एवं वित्तीय अनियमिता पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत डोईवाला के विरूद्ध संगीन धराओं में प्राथमिकी दर्ज, साथ ही सेवा व्यवधान के आदेश।
DocScanner 07-Oct-2024 6-51 pmNew Doc 10-07-2024 18.39


