देहरादून : कोरोना वायरस (coronavirus) संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में 128 लोग कोरोना संक्रमित मिले है. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 339373 हो गयी है. प्रदेश में आज 02 लोगो की मौत हुई तो उत्तराखंड में एक्टिव केस की संख्या 2627 है तो वहीँ आज 228 लोग रिकवर भी हुए है. आपको बताते चले अभी तक उत्तराखंड राज्य के जनपद अल्मोड़ा में 22, बागेश्वर 00, चमोली 03, चम्पावत 01, देहरादून 48, हरिद्वार 14, नैनीताल 09, पौड़ी 02, पिथौरागढ़ 07, रुद्रप्रयाग 07, टिहरी 08, उधमसिंहनगर 04 और उत्तरकाशी में 03 मरीज मिले हैं। वहीं प्रदेश में आज 05 ब्लैक फंगस (म्यूकोर माइकोसिस) के मामले सामने आये हैं, 02 मरीज की मौत हुई है। अब तक प्रदेश में कुल 483 ब्लैक फंगस के मामले सामने आ चुके हैं। इनमे से 90 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 70 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।
देखे विस्तृत रिपोर्ट
2021.06.25 Health Bulletin


Discussion about this post