posted on : अगस्त 30, 2021 6:36 अपराह्न
पौड़ी : श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर उपवा की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक की पहल पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कु. पी. रेणुका देवी के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला, क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी प्रेमलाल टम्टा के पर्यवेक्षण, म0उ0नि0 टीना रावत के नेतृत्व में आज दिनांक 30 अगस्त 2021 को जनपद के पुलिस परिवार के बच्चों द्वारा खूबसूरत पेंटिंग्स बनाई गई। पेंटिंग प्रतियोगिता में पुलिस परिवार के बच्चों द्वारा बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया गया। बच्चों द्वारा बहुत सुंदर मनमोहक राधा-कृष्ण और पर्यावरण पर पेंटिंग बनाकर अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता में विजेता का चुनाव निर्णायक मंडल द्वारा किया गया, विजेताओं को अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला की धर्मपत्नी शालू काला द्वारा पुरुस्कृत किया गया।
विजेताओं के नामः-
05 वर्ष से 07 वर्षः-
- आरव गैरोला
- रचित सजवाण
- स्वर्णिम पंवार
07 वर्ष से 10 वर्षः-
- कु0 अंशिका नेगी
- कु0 याशिका नेगी
- कु0 ईशानी
10 वर्ष से 15 वर्षः-
- लोकेश शाह
- साक्षी शाह
- अंशिका
20 वर्षः-
- हर्षित चौहान

