posted on : अगस्त 29, 2021 4:32 अपराह्न
कोटद्वार । कांग्रेस सेवादल ने रविवार को जिलाध्यक्ष के घमंडपुर स्थित आवास पर ध्वह वंदन का कार्यक्रम आयोजित किया । कांग्रेस सेवादल द्वारा प्रत्येक माह के अन्तिम रविवार को ध्वज बंदन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। रविवार को ध्वजारोहण से पूर्व वन्देमातरम का गान कर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गीता नेगी, देवेन्द्र भट्ट व भारत सिंह नेगी द्वारा ध्वजारोहण किया गया राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई । इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा ने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों के कारण देश बर्बादी की ओर बढ़ रहा है ऐसे में कांग्रेस सेवादल इनकी गलत नीतियों को घर घर पहुंचा कर इन्हें सत्ता से बेदखल करेगा ।
जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष गीता नेगी ने कहा कि आज देश में मंहगाई, बेरोजगारी, चरम पर है भाईचारा खतम हो गया है ऐसी देशद्रोही पार्टी का सत्ता में रहना देश के लिये घातक है। इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि तिरंगा यात्रा के द्वारा सेवादल सभी साथियों के आवास पर कांग्रेस पार्टी का ध्वज फहराएगी। ध्वज बंदन का कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष गीता नेगी,पौङी जिलाध्यक्ष सुमित रावत, कोटद्वार जिलाध्यक्ष देवेन्द्र भट्ट, महनगर अध्यक्ष राकेश शर्मा, आशुतोष कण्डवाल, विनोद रावत, मान सिंह राजपूत, वीरेंद्र रावत, महेश शाह, शुभलोक रावत, गौरव ठाकुर, मनमोहन नेगी, प्रताप सिंह टम्टा, प्रीती सिंह, प्रेरणा रावत, पूजा भट्ट, अतुल नेगी, मनोज बिष्ट, सौरभ पाण्डेय, कै. चन्द्रमोहन, मनोहर लाल, गिरधारी लाल सहित बडी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।



