बद्रीनाथ /चमोली । मंगलवार को सांय 4:25 पर बदरीनाथ धाम के कपाट बंद कर दिए गये है। 17 जुलाई को चंद्र ग्रहण होने के कारण नौ घंटे पूर्व सुतक काल के चलते बदरीनाथ के कपाट बंद कर दिए गये है। अब 17 जुलाई को प्रात: 4:40 बजे कपाट खुलेंगे। 16 जुलाई की रात्रि 1:31 बजे से 17 जुलाई की तडके 4:31 बजे तक चंद्रग्रहण है। इसलिए चंद्रग्रहण शुरू होने के नौ घंटे पहले से सुतक काल माना जाता है। इसलिए 16 जुलाई को सांय 3:15 बजे सायंकालीन मंगल आरती पूजा व 3:45 बजे भोग और शयन आरती के साथ ही सांय 4:25 बजे मंदिर के कपाट बंद बंद कर दिए गये है। बदरीनाथ मंदिर समिति के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने बताया कि 16 व 17 जुलाई को रात 1:31 बजे से 4:31 प्रात: तक चंद्रग्रहण है। ग्रहणकाल से नौ घंटे पूर्व सूतक काल लग जाता है। इसलिए बदरीनाथ धाम के कपाट सायं 4:25 बजे बंद कर दिए गये है। 17 जुलाई को प्रात: 4:40 बजे बदरीनाथ धाम की घंटी बजेगी। छह बजे अभिषेक पूजा होगी उसके बाकि पूजा यथावत चलती रहेगी।