जाने भारत में उत्पादित होने वाले गेहूं के बारे में , पढ़े पूरा समाचार
25-02-2019 18:54:33
श्री केदारनाथ | श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा आज 3 अगस्त से श्री केदारनाथ धाम में शिव महापुराण कथा का प्रारंभ हुआ। मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह ने केदारनाथ से बताया कि दिल्ली के दानीदाता महेन्द्र शर्मा के सहयोग से यह कथा आयोजित हो रही है। 2013 की केदारनाथ आपदा में दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु 4 वर्षों से निरंतर सावन माह में शिव महा पुराण का आयोजन हो रहा है।
कथावाचक दीपक नौटियाल ने कथा के प्रथम दिन शिव महिमा, सृष्टि के शिव स्वरुप, तथा शिव कृपा का वर्णन किया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल,,पुजारी टी गंगाधर लिंग, डा.लोकेन्द्र रिवाड़ी,प्रबंधक अरविन्द शुक्ला, प्रदीप सेमवाल, स्वयंबर सेमवाल , मनोज शुक्ला, सुभाष सेमवाल,सूरज नेगी,उमेश शुक्ला,केदारसभा अध्यक्ष विनोद शुक्ला, एस आई विपिन पाठक मौजूद ऱहे। मंदिर समिति के कार्याधिकारी एन.पी. जमलोकी ने बताया कथा का समापन 13 अगस्त को है।