कोटद्वार । दिल्ली से घर आ रहे एक युवक को जहर खुरानी गिरोह ने शिकार बना लिया। उसे बेहोश करने के बाद उसके रुपये,कागजात और कपड़े गायब कर दिए गए। बस चालक उसे रोडवेज के सामने उतार कर चल दिया । जहां से उसे बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पौडी, विकासखंड यमकेश्वर,पो.-कस्याली के गांव फोगरा निवासी देवेन्द्र पुत्र कलीराम द्विवेदी दिल्ली स्थित पालम एयरपोर्ट में काम करता है। किसी पारिवारिक कार्य के लिए वह उत्तर प्रदेश परिवहन की बस में बैठकर दिल्ली से घर लौट रहा था। रोडवेज बस में मीरापुर में जहरखुरान गिरोह के सदस्य ने उसे चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। उसके बेहोश होने पर जहरखुरान उसके पास से नकदी और मोबाइल सहित अन्य सामान साफ करके ले गए।पुलिस द्वारा परिजनो को सूचित कर दिया गया है ।